Pages

शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024

04-10-2024(स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन)


 


प्रेम चंद मारकण्डा एस डी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में बी ए एवं बीए बीएड विद्यार्थियों के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

प्रेम चंद मारकण्डा एस डी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में बी ए एवं बीए बीएड विद्यार्थियों के लिए 2 अक्टूबर उपलक्ष्य पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने लाल बहादुर शास्त्री जी  के भारत आजादी में क्या योगदान रहा उस उपलक्ष्य को स्लोगन के रूप में प्रगट किया गया । लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा दिया गया नारा "जय जवान जय किसान "को  लिख कर प्रस्तुत किया गया। इसी के साथ विद्यार्थियों की कलाकृति भी देखने को मिली। विद्यार्थियों ने  बड़े ही सुंदर ढंग से पोस्टर के ऊपर स्लोगन को बेहद ही सुंदर व कलात्मक तरीके से लिख कर प्रस्तुत किया। सभी विद्यार्थियों ने बड़े ही दिलचस्पी के साथ इस प्रतियोगिता में भागीदारी दी। विद्यार्थियों का जोश व उत्साह देखने लायक था।