Pages

गुरुवार, 15 सितंबर 2022

14-09-22 दो दिवसीय हिन्दी दिवस समारोह (i) 14-09-22 ( मौलिक लेखन प्रतियोगिता) (ii)15-09-22 (पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता)


 


प्रेम चंद मारकंडा एस  डी कॉलेज फॉरवुमन  ,जालंधर में हिंदी दिवस पर मौलिक लेखन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मातृभाषा ,राजभाषा एवं राष्ट्रभाषा हिंदी के महत्वपूर्ण दिवस पर कालेज की हिन्दी साहित्य धारा द्वारा 14 सितंबर को मौलिक रचना 15 सितंबर को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हिंदी साहित्य के कवियों (श्री रामधारी सिंह दिनकर, श्रीसर्वेश्वर दयाल सक्सेना, सुभद्रा कुमारी चौहान ,श्री जयशंकर प्रसाद )के ऊपर रचनाएं एवम पोस्टर बना कर विद्यार्थियों  को हिंदी साहित्य  के प्रति प्रेरित किया। कॉलेज के बी तथा बीए.बी एड के 60 छात्राओं ने इसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डा. पूजा पराशर ने छात्राओं को हिंदी का महत्व बताते हुए हिंदी के प्रति समर्पित होने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज के प्रबंधकीय समिति के प्रधान श्री नरेश बुधिया तथा उप प्रधान श्री विनोद दादा तथा प्रबंधकीय समिति के सदस्यों प्राचार्य डा .पूजा पराशर ने ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने हेतु बी तथा बीएड विभाग की सराहना की।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें