प्रेम चंद मारकंडा एसडी कॉलेज फॉर वूमेन में हिंदी साहित्य धारा की ओर से दो दिवसीय" हिंदी टंकण प्रशिक्षण का आयोजन
प्रेम चंद मारकंडा एसडी कॉलेज फॉर वूमेन में हिंदी साहित्य धारा तथा आई आई सी की सहभागिता से बीए तथा बीएड के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय" हिंदी टंकण प्रशिक्षण का आयोजन किय गया। इस प्रशिक्षण में लगभग 40 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थी हिंदी टाइपिंग के माध्यम से स्वयं रोजगार स्थापित कर सकते है और कृतिदेव फान्ट के माध्यम से वह हिंदी की टाइपिंग बड़ी आसानी से कर सकते है। विद्यार्थियो की रुचि व उत्साह इस प्रशिक्षण के प्रति देखने को मिला क्योंकि पढ़ाई के साथ साथ यह आय का साधन भी है और अपनी भाषा के प्रति समर्पित होने के कारण हिंदी टंकण सिखलाई आत्मनिर्भरता की भावना के साथ-साथ आत्म विश्वास की भावना भी विकसित करती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें