पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन के हिंदीविभाग ने कॉलेज की एनसीसी इकाई के सहयोग से महारानी अहिल्याबाई होल्कर - एक दूरदर्शी सुधारक और महिला शिक्षा की पथप्रदर्शक विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। इस सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के क्षेत्रीय समरसता प्रभारी प्रमोद कुमार जी ने भाग लिया, जिन्होंने शिक्षा, शासन और सामाजिक सुधार में महारानी अहिल्याबाई होल्कर के उल्लेखनीय योगदान पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। हिंदी विभाग की प्रमुख डॉ. नीना मित्तल और एनसीसी प्रभारी कैप्टन प्रिया महाजन ने अतिथि का स्वागत किया। महारानी अहिल्याबाई होल्कर समावेशी शिक्षा, नैतिक नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण को बढ़ावा देने में अग्रणी थीं। व्याख्यान में इस बात पर जोर दिया गया कि होलकर का योगदान राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 और भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) के सिद्धांतों के साथ कैसे सरेखित है। संस्कृत विद्वानों और पारंपरिक शिक्षा के प्रति उनका संरक्षण आईकेएस सिद्धांतों को दर्शाता है जिसे एनईपी पुनर्जीवित करना चाहता है, यह सुनिश्चित करता है कि स्वदेशी ज्ञान प्रणाली भारत के शैक्षणिक परिदृश्य के लिए केंद्रीय बनी रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें