1.
प्रेम चंद मारकंडा एसडी कॉलेज फॉर वूमेन में हिंदी साहित्य धारा की ओर से बीए तथा बीएड के विद्यार्थियों के मध्य कामकाजी हिंदी भाषा के प्रयोग के ऊपर खुली चर्चा करवाई गई।प्रेम चंद मारकंडा एसडी कॉलेज फॉर वूमेन में हिंदी साहित्य धारा की ओर से बीए तथा बीएड के विद्यार्थियों के लिए "खुली चर्चा" करवाई गई जिसका विषय था "कामकाजी हिंदी भाषा का प्रयोग" । इस प्रतियोगिता में लगभग 60 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा "काम काजी हिंदी भाषा का प्रयोग" राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजकीय , प्रशासकीय प्रयोग किए जाने वाले तथ्यों पर प्रकाश डाला गया। ज्यादा से ज्यादा कार्य हिंदी भाषा में करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें