बुधवार, 31 जनवरी 2024

31-01-2024 (हिंदी साहित्य इतिहास के उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद", प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता)

 




प्रेम चंद मारकंडा एसडी कॉलेज फॉर वूमेन में हिंदी साहित्य धारा की ओर से बीए  तथा बीएड  के विद्यार्थियों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई

प्रेम चंद मारकंडा एसडी कॉलेज फॉर वूमेन में हिंदी साहित्य धारा की ओर से बीए  तथा बीएड  के विद्यार्थियों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई जिसका विषय था , "हिंदी साहित्य इतिहास के उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद", जिसमें विद्यार्थियों ने  अन्य उपन्यासों के उपन्यास की तुलना में मुंशी प्रेमचंद जी के उपन्यास रचना की सर्व मान्यता के सम्बन्ध में बातचीत की। प्रश्नोत्तरीप्रतियोगिता का यह विषय अत्यंत रोचक व ज्ञान वर्धक रहा जिसमें लगभग 30 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा "हिंदी साहित्य के उपन्यास सम्राट " की अन्य साहित्यिक उपलब्धियों पर प्रकाश  डाला गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ पूजा पराशर  द्वारा विद्यार्थियों को हिंदी साहित्य के प्रति निष्ठा  व समर्पण का संदेश दिया गया ।

 

सोमवार, 22 जनवरी 2024

22-01-2024 (श्री राम मंदिर में मूर्ति स्थापना के अवसर पर जीवंत प्रदर्शन का आयोजन)




अयोध्या  नगर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की मूर्ति के उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में दिनांक 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को हिंदू धर्म की एकता को संवर्धित करने के उद्देश्य से प्रेमचंद मारकण्डा एस. डी. कॉलेज, जालंधरके सभागार में हिंदी एवं संस्कृत विभाग द्वारा रामलला प्राण प्रतिष्ठाके उद्घाटन समारोह का जीवंत प्रदर्शन दिखाया गया। जिसमें महाविद्यालय की प्राध्यापकों तथा छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस समारोह में सभी ने हिंदुत्व धर्म की एकता एवं आपसी सहभागिता का प्रत्येक जन को संदेश दिया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राम जन्मभूमि पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उद्घाटन किया गया। इस समारोह में  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत तथा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य प्रतिभागी के रूप में शामिल थीं। इस समारोह में राजनेताओं, अभिनेताओं, व्यापारियों, संतो आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर के अभिषेक के लिए 11 दिन का उपवास रखा। उन्होंने इन दिनों सिर्फ नारियल पानी और फलों का सेवन किया । रात के समय जमीन पर सोए। प्रधानमंत्री ने इस दिन को स्मरणीय बनाने हेतु प्रत्येक भारतीयों को इस दिन को दिवाली की तरह मानने के लिए घर-घर में दिए जलाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री ने इस समारोह के अवसर पर हिंदू धर्म की आस्था विश्वास एवं एकता को दर्शाया। प्राचीन ग्रंथो और अतीत के संघर्षों का संदर्भ देते हुए ऐतिहासिक महत्व की भावना पैदा की। उन्होंने प्रत्येक भारतीय नागरिक को राम के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। श्री राम जी को धार्मिकता और एकता का प्रतीक बताया। इस अवसर के उपलक्ष में योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीयों के धार्मिक उत्साह  को सराहनीय बताया। उन्होंने मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले लाखों लोगों की भक्ति की प्रशंसा की ‌। उन्होंने आज के आधुनिक भारत को अपनी विरासत प्राचीन परंपरा और मूल्यों के संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया। सभी भारतीयों ने राम मंदिर की स्थापना की दिवस को आस्था और दृढ़ता की जीत के रूप में मनाया ।