About Us

 प्रेम चंदमारकंडा एसडी कॉलेज का हिंदी विभाग 1974 से स्थापित प्राचीनतम विभाग है।इस विभाग में श्रीमती रजनी शर्मा, श्रीमती परवीन मलिक या श्रीमती किरण धवन वरिष्ठ प्रोफेसर रहे हैं। जिन के प्रियतनो से हिंदी हमेश ही विद्यार्थियो की प्रिय भाषा रही है। राष्ट्रभाषा के प्रति प्रेम ही हमारी संस्कृति की रक्षा कर सकता है इसलिय हमे देश या संस्कृति की उन्नति के लिए विद्यार्थियो के मन में भाषा के प्रति प्रेम जागृत करना होगा हिंदी विभाग का उद्देशय विद्यार्थिओं मैं साहित्य के प्रति रूचि जागृत करना है ताकि वे जीवन के उच्चतम मूल्यों का ज्ञान साहित्य के माध्यम से प्राप्त कर सकें ।हिंदी विभाग द्वारा हिंदी साहित्य धारा  की नींव रखी गई ।इस परिषद  द्वारा अनेक गतिविधियां करवाई जाती हैं जिनमे हिंदी विभाग के विद्यार्थी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं ।विभाग द्वारा १४  सितम्बर  को हिंदी दिवस मनाया जाता है  इस अवसर पर मौलिक लेखन प्रतियोगिता ,कवितोच्चारण प्रतियोगिता भाषण या वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है  हिंदी विभाग के विद्यार्थी कॉलेज के  अन्य दायित्वों में भी अपना योगदान देते हैं ।भाषा भावों  की संचारिणी है अतःराष्ट्रीय भाषा ज्ञान प्राप्त करके विद्यार्थी  स्वयम को गौरवान्वित अनुभव करते हैं ।इस विभाग को संचालित करने के लिए विद्यार्थियो की कार्यकारिणी  समिति बनायी जाती है जिसमे विद्यार्थियो को पदाधिकार कुछ जाते हैं सत्र 2022-23 की हिंदी साहित्य धारा की कार्यकारिणी समिति है

हिंदी साहित्य धारा के पदाधिकारी (सत्र 2022-23) 

अध्यक्ष-चंदा कुमारी बी.ए. (5वां सेमेस्टर) 

उपाध्यक्ष- वैशाली बी.ए (5वां सेमेस्टर)

सचिव- करुणा (बी-ए-तीसरा सेमेस्टर)

संयुक्त सचिव-हिमानी मिश्रा (बीए-तीसरा सेमेस्टर)

सदस्य -गरिमा, अंशिका, नैंसी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें