शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

6.31-01-2025 (निर्मला उपन्यास समाजिक व्यंग्य पर चर्चा)

 


प्रेम चंद मारकंडा एसडी कॉलेज फॉर वूमेन में हिंदी साहित्य धारा की ओर से बीए  तथा बीएड  के विद्यार्थियों के मध्य मुंशी प्रेमचंद निर्मित उपन्यास निर्मला के ऊपर समाजिक चर्चा करवाई गई।

प्रेम चंद मारकंडा एसडी कॉलेज फॉर वूमेन में हिंदी साहित्य धारा की ओर से बीए  तथा बीएड  के विद्यार्थियों के लिए "सामाजिक चर्चा " करवाई गई जिसका विषय था "निर्मला उपन्यास " । इस समाजिक चर्चा  में  लगभग 30 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा "निर्मला उपन्यास "में लड़का एवं लड़की के भेदभाव  व दहेज के नाम पर लड़कों की प्राथमिकता  एवं समाज में निर्मला जैसी कितनी लड़कियों के सपनों को मार दिया जाता है तथा समाज में नारी के उच्चन्यीय स्तर को बढ़ाने वाले तथ्यों पर प्रकाश  डाला गया। साथ ही लड़कियों के अधिकारों के बारे में भी बताया गया।